रांची |
मेजबान जेके क्रिकेट अकादमी ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक उद्घाटन मुकाबले में एमसीसी क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर पहली चंपा देवी मेमोरियल T 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की। जे के क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले गए रोमांचक एवम संघर्षपूर्ण मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रेयांश ने 78, सचिन तिवारी ने 39 और रविंद्र ने 35 रनों की पारी खेली। जे के क्रिकेट एकेडमी के शुभम राज तेजस्वी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई । जवाबी पारी में जेके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अंतिम गेंद में चौका लगाकर मैच को अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। कुमार सूरज ने 69 रनों की पारी खेली । शुभम राज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दूसरे मैच में आज ड्रीम बॉयज ने साईं धुर्वा को 129 रनों से हराकर अगले चक्र प्रवेश किया। ड्रीम बॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रभात ने 94 और अमोस ने नाबाद 49 रन बनाए। जवाब में साई धुर्वा की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 154 रन पर सिमट गयी। अमन ने 68 व आदर्श ने 45 रन बनाए। प्रभात ने 11 रन देकर तीन और निखिल ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए। प्रभात को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व आज प्रातः प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएएस माधव सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर औपचारिक शुरुआत की। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर कविता सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह , चंद्रशिखा सिंह, चंचल भट्टाचार्य, जेसू प्रधान, शिवेंद्र, अजय यादव, प्रवीण कुमार, एमएम सिद्दीकी समेत कई गणमान्य अतिथि व खिलाड़ी मौजूद रहे।