रांची
टीम sportsjharkhand.com |
कोल इंडिया लिमिटेड (CCL) के तत्वावधान में 26 मार्च 2023 को कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रांची में किया जा रहा है। इस मैराथन में पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ प्रतिस्पर्धा की 4 श्रेणियां निर्धारित है।
बताते चलें कि इस मैराथन के प्रचार प्रसार के लिए सीसीएल ने एक मोबाइल वैन रवाना किया। जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी और लोगों को इसके संबंध में जागरूक करेगी।
इसमें पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10 ककिलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं। पूर्ण मैराथन 42.195 किमी का होगा। जबकि हाफ मैराथन 21.098 किमी का आयोजित किया जाएगा। पंजीकृत प्रतिभागी ही इस मैराथन में शामिल होंगे। दो हजार से अधिक पंजीयन हुई है। बिसरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी से दौड़ शुरू होगी। कई प्रोफेशनल धावक भी शामिल होंगे। सीएम को भी आमंत्रित किया गया है। आकस्मिक व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जाएगी। इसकी जानकारी रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CCL के डायरेक्टर हर्ष नाथ मिश्र ने दी है।
देखें वीडियो…
महिला और पुरुष के लिए पुरस्कार राशि का विवरण
फुल मैराथन
पहला – 3 लाख रुपये
दूसरा – 2 लाख रुपये
तीसरा – 1 लाख रुपये
चौथा – 60 हजार रुपये
पांचवा – 40 हजार रूपये
छठा – 30 हजार रुपये
सातवां – 20 हजार रुपये
हाफ मैराथन
पहला – 2 लाख रुपये
दूसरा – 1 लाख रुपये
तीसरा – 50 हजार रुपये
चौथा – 40 हजार रुपये
पांचवा – 30 हजार रुपये
छठा – 20 हजार रुपये
सातवां – 10 हजार रुपये
10 किमी
पहला – 1 लाख रुपये
दूसरा – 70 हजार रुपये
तीसरा – 50 हजार रुपये
चौथा – 25 हजार रुपये
पांचवा – 20 हजार रुपये
छठा – 10 हजार रुपये
सातवां – 10 हजार रुपये