रांची |
झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की CBI जांच तेज हो गई है। CBI ने लगभग एक दर्जन वेंडरों को नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया है। व्हाट्सएप और ई मेल पर नोटिस भेज वेंडरों को नियत तिथि पर जांच दल के समक्ष वांछित दस्तावेजों के साथ बुलाया है। CBI ने वेंडर्स को उन दस्तावेजों की सूची भी भेजी है जिसे लेकर उन्हें पूछताछ के लिए पहुंचना है। जानकारी के अनुसार पूछताछ की प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से जारी है। कुछ वेंडर्स से पूछताछ हो चुकी है जबकि कुछ वेंडर से पूछताछ का सिलसिला जारी है। वहीं कई वेंडर्स पूछताछ के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पूछताछ की नोटिस के बाद से वेंडर्स में हड़कंप मचा हुआ है।
झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच कर रही है CBI
2010 से चल रही ACB (पूर्व में निगरानी ब्यूरो) जांच को “नूरा कुश्ती” बता प्रार्थी सुशील कुमार सिंह द्वारा CBI जांच की मांग पर झारखंड हाई कोर्ट ने 11 अप्रैल 2022 को अपना फैसला सुनाया था। इसके बाद CBI पटना के ऑफिसर सब इंस्पेक्टर श्रीनारायण के नेतृत्व में अफसरों की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। कोर्ट ने ACB के उन अफसरों की भूमिका की जांच का भी आदेश दिया है जिनके कारण इस जांच में अत्यधिक देरी हुई। साथ में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर ही CBI पटना सर्किल के DSP मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल गांव से संबंधित अनियमितताओं की जांच भी कर रहे हैं।