रांची
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने वर्ष 2020-21 तक आयोजित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व SGFI आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करनेवाले व विभाग के संकल्प के अनुसार योग्य खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों से नकद पुरस्कार व छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून है और खिलाड़ी/ अपना फॉर्म पूरी तरह से भर कर स्वयं या अपने खेल संघ के माध्यम से applicationdosya@gmail.com पर भेज सकते हैं।
फॉर्म sports.jharkhand.gov.in पर जाकर नोटिस सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है।
लॉक डाउन में आवागमन के सीमित संसाधन होने से खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को होगी परेशानी
रांची के ग्रामीण क्षेत्र व रांची के बाहर रहनेवाले खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों फॉर्म भरने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आवेदन के लिए मात्र 6 दिन दिए जाने से परेशानी और बढ़ गई है। फॉर्म में राज्य खेल संघ से अनुमोदन अनिवार्य है और ज्यादातर खेल संघों का मुख्यालय रांची-जमशेदपुर है। ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब खिलाड़ी बसों व अन्य सार्वजनिक वाहनों के नहीं चलने से रांची-जमशेदपुर कैसे पहुंचेंगे ? निजी वाहनों से आना संभव नहीं है। सिमडेगा के मनोज कोनबेगी समेत खेल संघ के कई पदाधिकारी खिलाड़ियों के घर जाकर फ़ॉर्म इकट्ठा करते रहे हैं और करेंगे लेकिन ऐसी व्यवस्था सभी खेल संघों में नहीं। AC कमरे में बैठकर नोटिस जारी करनेवाले को अधिकारियों को आपदा के वक़्त में इस परेशानी का ख्याल रखना चाहिए था।
sportsjharkhand.com जिम्मेवार पदाधिकारियों अपील करता है कि निदेशालय इस समस्या का समाधान जल्द निकाले जिससे खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को कम से कम परेशानी हो। इस बात का ख्याल भी रखा जाय कि कोई भी खिलाड़ी-प्रशिक्षक खेल संघों के पदाधिकारियों की अंदरूनी राजनीति के कारण अपने अधिकार से वंचित न रहने पाए।
आवेदन करने के दौरान ध्यान रखें
फॉर्म कहाँ से मिलेगा : sports.jharkhand.gov.in पर जाकर नोटिस सेक्शन से डाउनलोड करना है
फॉर्म भरकर कहाँ भेजना है : applicationdosya@gmail.com पर भेजना है
आखिरी तिथि : 17 जून 2021 शाम 6 बजे तक
किस-किस वर्ष की उपलब्धियों के लिए आवेदन कर सकते हैं : विज्ञापन के अनुसार 2020-2021 व उससे पहले की उपलब्धियों के लिए आवेदन
आवेदन पत्र पूरी तरह भरे हों, इसका ख्याल ज़रूर रखें
|