रांची |
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 20 अक्टूबर से रेलवे मैदान हटिया में शुरू होने जा रही है। सोमवार को सीएए की बैठक में लीग में खेल रही 14 टीमों का लॉटरी के माध्यम से ड्रॉ निकाला गया। उद्घाटन मुकाबला 20 अक्टूबर को 2 बजे से हटिया बॉयज क्लब और फोर एस क्लब बाड़ाम के बीच खेला जाएगा। 14 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद ग्रुप में टॉप पर रहनेवाली टीम सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल होगी। उद्घाटन के दिन सिर्फ एक मैच खेला जाएगा और उसके बाद प्रति दिन 2 मैच का आयोजन होगा। बैठक में सीएए अध्यक्ष एंजेलो कुक, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, आरके सेनापति, लाल आरएन नाथ शाहदेव आदि शामिल थे.
टीम व उनका ग्रुप
ग्रुप A : हटिया ब्वॉयज क्लब, फोर एस बड़ाम, अमर भारती व देवकमल बजरा
ग्रुप B : स्पोर्टिंग यूनियन, विजय क्लब घाघरा, एजी व आरएफसी
ग्रुप C : सुख शांति क्लब ब्रांबे, संत जॉन्स स्कूल व रेलवे
ग्रुप D : न्यू झारखंड नामकुम, जेएसए व मेकॉन