रांची |
4 साल से जिला फुटबॉल लीग का सूखा झेल रहे रांची में अब एक नहीं दो-दो लीग के आसार बनते हुए नज़र आ रहे हैं। CAA के बहाने अब झारखण्ड फुटबॉल संघ (JFA) के अध्यक्ष नज़म अंसारी व महासचिव गुलाम रब्बानी खुलकर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। एक पखवाड़े पहले नज़म अंसारी ने CAA में फुटबॉल लीग कराने के लिए आयोजन समिति का गठन किया और आज गुलाम रब्बानी ने CAA की एडहॉक कमिटि का पुनर्गठन करते हुए नसीम अख्तर को चेयरमैन, एंजेलो कुक को अध्यक्ष, आसिफ नईम को सचिव, ओम प्रकाश ठाकुर को संयुक्त सचिव और अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष बना दिया। नवनियुक्त कमिटि ने शुक्रवार को बैठक कर रांची में सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग कराने की घोषणा भी कर दी। 4 साल से लीग आयोजन को तरस रहे रांची के फुटबॉलरों के समक्ष अब नई समस्या मुंह बाए खड़ी है कि वे कौन सा लीग खेलें ?
JFA अध्यक्ष व महासचिव के बीच चल रहे शीत युद्ध में अगर राज्य-राजधानी के फुटबॉल खिलाड़ियों का अहित हुआ तो sportsjharkhand.com खिलाड़ियों की मजबूत आवाज़ बनेगा
🙏
टीम sportsjharkhand.com
9470777777
एक लीग शनिवार से तो दूसरी 20 अक्टूबर से होगी शुरू
शुक्रवार को सीएए की बैठक हटिया रेलवे ग्राउंड में चेयरमैन नसीम अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीनियर डिवीजन रांची जिला फुटबॉल लीग 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इस लीग में सुपर और A डिवीजन की टीमें खेलेंगी। लीग के लिए निबंधन शुल्क 1100 रुपए रखा गया है। इंट्री की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। दूसरी ओर CAA की आयोजन समिति शनिवार से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लीग का उद्घाटन मैच आयोजन कराने जा रही है।
सदस्यों को 2500 रुपए सलाना शुल्क देना होगा
सीएए के नवनियुक्त सचिव आसिफ नईम ने घोषणा की है कि सीएए के सभी सदस्यों को अब सलाना 2500 रुपए सदस्यता शुल्क के रूप में देना अनिवार्य होगा। शुल्क प्रतिवर्ष दिसंबर माह तक जमा कराना अनिवार्य होगा। |