रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बोकारो जिला क्रिकेट संघ (BDCA) के पदाधिकारी पर केस करनेवाले अंशुमान सिंह और BDCA की ओर से पैसा देकर मैनेज करनेवाले अंकित वर्मा की एक ऑडियो वायरल हो रही है। इस ऑडियो में BDCA का दलाल अंकित वर्मा अंशुमान से कहता है कि
….JSCA सेक्रेटरी का ऑर्डर आया, अब ये सब काम रोक दो… जो ले चुके हो… होल्ड पर रख दो…दिल्ली के दो U 16 के लड़के हैं.. अब अगले साल खेल पाएंगे… केस वापस ले लो यार…सारा काम रुका पड़ा है… तुम्हारे पैसे तो मिल ही जायेंगे…
इस ऑडियो से एक बात साफ हो रही है कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) द्वारा BDCA को दिए जा रहे निर्देशों की पूरी जानकारी दलालों तक पहुंच रही है। दलाल परेशान हैं कि उनका धंधा चौपट हो रहा है। इसलिए दलाल अंकित हरला थाना में FIR करनेवाले अंशुमान पर दवाब बना रहा है कि वो मामला खत्म कर दे।
यही नहीं इस ऑडियो में दलालों की मोड्स आपरेंडी भी जग जाहिर हो रही है। कैसे बाहरी खिलाड़ियों से फर्जी/मैन्युपुलेटेड दस्तावेज बनाने के नाम पर वसूली की जाती है। कैसे ऊपर तक कम पैसे पहुंचते हैं तो बाहरी खिलाड़ी एक मैच के बाद ही टीम से बाहर हो जाता है।
सुने ऑडियो……….
JSCA की चुप्पी के क्या मायने हैं ?
पैसा दो क्रिकेट खेलो के मामले में बोकारो के हरला थाने में मामला दर्ज है। फिर भी JSCA प्रबंधन चुप है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्या पूरे मामले पर JSCA की चुप्पी मौन सहमति है ? हां तो ये काफी गंभीर मसला है और अगर ना तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही ? दरअसल रिमोट कंट्रोल से JSCA चला रहे अमिताभ चौधरी के निधन के बाद संस्था में कई गुटों का निर्माण हो गया है। सभी गुट भविष्य में होनेवाले चुनाव को देखते हुए अपने अपने प्यादों को बचाने में जुटे हैं। वैसे पाठकों की जानकारी में हो कि लाखों रुपए लेकर रणजी टीम में जगह दिलाने का दावा करते हुए स्टिंग ऑपरेशन में फंसे मोहम्मद वसीम अभी JSCA की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट का हिस्सा हैं। अब एक चोर दूसरे मौसेरे चोर को कैसे फंसा सकता है ?