रांची |
झारखंड पुलिस से सेवानिवृत (ऐच्छिक) बेला घोष और सुजाता भगत ने विन्नीपेग कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में क्रमश: 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता है। बेला घोष ने पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस और पुश पूल में स्वर्ण पदक जीता जबकि सुजाता भगत ने पुश पूल इवेंट का रजत पदक जीता। लेट वीजा के कारण सुजाता भगत बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाईं। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कई वर्षों से वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा है।