रांची
टीम sportsjharkhand.com |
चीनी ताइपेई में खेली जा रही एशिया कप स्टेज 1 एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता के कंपाउंड स्पर्धा में भारतीय महिला टीम ने कजाकिस्तान को 227-212 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। रविवार की सुबह सुबह महिला टीम ने शुरुआत तो स्वर्ण से की लेकिन रोमांचक मुकाबले में हार के साथ भारतीय पुरुष टीम की रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग के फाइनल में भारतीय टीम को मलेशिया के हाथों 226-225 के अंतर से हार झेलना पड़ा और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। महिला कंपाउंड टीम में प्रगति, ऐश्वर्या शर्मा और परिणीति कौर शामिल रहीं जबकि पुरुष कंपाउंड टीम में पवन, वेंकट और प्रियांश शामिल रहे।
कंपाउंड महिला एकल के फाइनल मुकाबले में प्रगति ने अपनी टीम मेट प्रणीत कौर को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता।