रांची |
झारखंड की एथलीट आशा किरण बारला यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स के 800 मीटर की दौड़ के फाइनल में पहुंच गई हैं। स्पेन के त्रिबांगो में हो रही प्रतियोगिता में 2.08:98 मिनट के समय के साथ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉप पर रहते हुए आशा किरण बारला ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला को भारतीय समय के अनुसार 11 अगस्त को अहले सुबह 3 बजे होगा। जहां आशा किरण बारला का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में मुकाबले में उनसे बेहतर समय निकालने वाले तीन एथलीटों से होगा। पता हो कि 4 से 13 अगस्त तक आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 35 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा ले रही है। फाइनल में पहुंचने पर प्रशिक्षकों, खेल प्रशासकों और खेल प्रेमियों ने आशा किरण बारला को बधाई देते हुए फाइनल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।