रांची |
बगैर अनुमति पिता की प्रतिमा/24 कैरेट गोल्ड फोटो फ्रेम लगाए जाने के प्रपोजल पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) को अपने वकील के माध्यम से नोटिस भिजवाने के अगले ही दिन स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के पुत्र अभिषेक चौधरी ने रांची के उपायुक्त को पत्र लिखकर पिता की पुण्य तिथि, 16 अगस्त को JSCA में होनेवाले हवन व अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। अभिषेक चौधरी ने JSCA और CCC पर निजी शोक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप भी मढ़ा है। अभिषेक पत्र में लिखा है कि JSCA और CCC के पदाधिकारी पुण्य तिथि के बहाने अनुचित व शास्त्र विरुद्ध कार्य करने जा रहे हैं। इसलिए कृपया मेरे पिता की पुण्यतिथि पर JSCA में आयोजित होनेवाले हवन, पूजा व प्रसाद कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
पत्र के बाद जिला प्रशासन ने JSCA प्रबंधन को दिया निर्देश, तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
जिला प्रशासन ने JSCA परिसर में पुण्य तिथि से जुड़े अनुष्ठान व अन्य गतिविधियों का आयोजन न करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने पुलिस बल के साथ 16 अगस्त को एक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर का दी है।