रांची |
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में खेल सामग्री सप्लाई करनेवाली छह कंपनियों को नोटिस जारी कर सोमवार 21 मार्च की सुबह 11 बजे हाज़िर होने का नोटिस जारी किया है। 15 मार्च को पुलिस उपाधीक्षक सह अनुसंधानकर्ता सादिक अनवर रिज़वी के हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया है। जिन छह कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है उसमें मेसर्स चड्डा स्पोर्ट्स, मेसर्स खालसा जिम्नास्टिक वर्क्स, मेसर्स शिव नरेश स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अमित को खेल सेंटर, मेसर्स जेम इंटरनेशनल और मेसर्स एस के स्पोर्ट्स का नाम शामिल है। ACB की ओर से भेजी गई नोटिस की प्रतियां sportsjharkhand.com के पास उपलब्ध है। पत्र का मजमून कुछ इस प्रकार है ⇓
दंड प्रक्रिया संहिता 41(ए) के तहत नोटिस
ज्ञापांक xxxx/भ्र.नि.ब्यूरो
झारखंड सरकार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची, झारखण्ड
रांची, दिनांक : 15/03/2022
सेवा में
Xxxxx
प्रसंग : निगरानी थाना कांड संख्या 49/10, दिनांक 06.10.2010 धारा-420/120बी/467/468/471/109/409/406 भा.द.वी एवं धारा- 13(2) सह पठित धारा 13 (1) (डी) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988
विषय : प्रषांगिक कांड में आपका पक्ष जानने के संबंध में
महाशय,
उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करना है कि प्रासंगिक कांड का अनुसंधान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में किया जा रहा है, जो 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में बरती गई अनियमितता के संबंध में है। 34 वें राष्ट्रीय खेल के क्रम में आपके कंपनी के द्वारा खेल सामग्री आपूर्ति हेतु निविदा प्राप्त किया गया था। इसी से संबंधित कतिपय बिंदुओं पर आपका पक्ष जानना अति आवश्यक है।
अतः आप दिनांक 21 मार्च 2022 को समय 11:00 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय, ऑड्रे हाउस, राजभवन परिसर, कांके रोड, रांची में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करेंगे।
विश्वासभाजन
सादिक अनवर रिज़वी
पुलिस उपाधीक्षक
सह
अनुसंधानकर्ता
भ्र.नि. ब्यूरो, रांची।
पूर्व में बनाये गए गवाहों को आरोपी बनाए जाने की तैयारी में जुटा ACB
sportsjharkhand.com को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार ACB खेल सामग्रियों की सप्लाई करनेवाली सभी छह कंपनियों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर करने की तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में चार्जशीट से पहले आखिरी पूछताछ के लिए ये नोटिस भेजी गई है। पता हो कि खेल सामग्रियों की सप्लाई करनेवाली ज्यादातर कंपनियों के प्रतिनिधि पहले से दायर चार्जशीट में गवाह के रूप में दर्ज हैं। घोटाले के आरोपी पीसी मिश्रा, एस एम हाशमी व मधुकांत पाठक के खिलाफ दर्ज चार्जशीट में बतौर गवाह के तौर पर अमितको खेल सेंटर के पार्टनर करमबीर अरोड़ा व करमबीर अरोड़ा, शिव नरेश के डायरेक्टर शिव प्रकाश सिंह, चड्डा स्पोर्ट्स के धर्मेंद्र चड्डा, खालसा जिम्नास्टिक के सहायक मैनेजर राजेन्द्र कुमार, जेम इंटरनेशनल के मैनेजर कृष्णलाल नरूला के नाम शामिल हैं। अब बदली हुई परिस्थितियों में संभव है कि ये गवाह अब आरोपी बना दिए जाएं।


कंपनियों के प्रतिधियों से पूर्व में भी हो चुकी है पूछताछ
केस के विभिन्न अनुसंधानकर्ताओं द्वारा पिछले 11 वर्षों के जांच के दौरान खेल सामग्री सप्लाई करनेवाली कंपनियों के मालिकों से कम से कम तीन-चार बार पूछताछ हो चुकी है।पूछताछ के बाद सभी के बयान को कलमबद्ध भी किया गया था। कई वर्षों बाद अचानक मिले नोटिस से खेल सामग्रियों के सप्लायरों के बीच हड़कंप मच गया है और आशंकाओं के बीच होली का रंग थोड़ा फीका पड़ गया है।