रांची |
भुवनेश्वर, ओड़िसा में 22 मार्च से आयोजित होनेवाले भारतीय अंडर 16 टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए मृणाल कुमार और टी पंगमबम का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों को मंगलवार को रिपोर्ट करने को कहा गया है। मृणाल धनबाद के रहनेवाले हैं जबकि टी पंगमबम बोकारो सेल सेंटर के प्रशिक्षु हैं। पंकज बास्के, विजय मरांडी और रितम भट्टाचार्य पहले से ही प्रशिक्षण U 16 भारतीय कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे जिन्हें परीक्षा के लिए छुट्टी दी गयी थी। परीक्षा की छुट्टियों के बाद इन तीनों खिलाड़ियों को भी कैंप में शामिल होने का निर्देश भी दिया गया है।
उमेश मुंडा ने अभी तक कैंप ज्वाइन नहीं किया
फेडरेशन की ओर से भेजे गए मेल में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि उमेश मुंडा ने अभी तक कैंप में रिपोर्ट नहीं किया है। दरअसल उमेश समेत पांच खिलाड़ियों का चयन 10 फरवरी से शुरू हुए कैंप के लिए ही हुआ था लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंच पाया।