गुमला में आगामी 16 से 18 अप्रैल तक राज्य के स्टार एथलीटों का जुटान होगा। संत इग्नासियुस स्कूल स्थित जुबली स्टेडियम में आयोजित होनेवाली 11वीं झारखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सभी एथलीट अपना जलवा बिखेरेंगे। गुमला जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित होनेवाली चैंपियनशिप के जरिये गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेल के लिये एथलीटों का चयन होगा। चैंपियनशिप में राज्य के लगभग 500 एथलीटों व लगभग 50 तकनीकी पदाधिकारियों का आगमन होगा। कोविड गाईडलाइन के अनुसार खिलाड़ियों को गुमला में रूकने, खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम खुद करना होगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर संघ के अध्यक्ष फादर रामू विंसेंट मिंज व सचिव प्रभात रंजन तिवारी ने रविवार को सर्किट हाउस में इस निमित्त बैठक की और तैयारियों की रूपरेखा तय की। बैठक में फादर मनोहर खोया, फादर अमृत, प्रदीप राम, दुर्जय पासवान, राजेश लोहानी, कमल उरांव, मनोज कुमार साहू, संदीप उरांव, जितेंद्र कच्छप, बासिल टेटे, सजीत पन्ना उपस्थित थे।
एथलीटों का निबंधन 24 फरवरी से
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। 24 फरवरी से निबंधन शुरु होगा जो पांच अप्रैल तक जारी रहेगा। एथलीट www.jharkhandathletics.org.in पर जाकर निबंधन करा सकते हैं। निबंधन के लिये जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और कोई पहचान पत्र होना ज़रूरी है।
आधार में झारखंड का पता होना ज़रूरी
झारखंड एथलेटिक्स संघ ने बाहरी एथलीटों को बाहर रखने के लिए झारखंड के पते वाला आधार कार्ड निबंधन के लिए अनिवार्य कर दिया है।
40 से अधिक स्पोर्टस इवेंट्स होंगे
गुमला में पुरुष और महिला वर्ग के लगभग 40 इवेंटस कराये जायेंगे। संसाधनों की कमी के कारण पोल वॉल्ट, गोला फेंक और ऐसे ही कुछ सेलेक्टिव इवेंट्स को छोड़कर बाकी सारे इवेंट्स आयोजित होंगे।