रांची |
रांची जिला राइफल संघ के तत्वाधान में गुरुवार को कडरू में 10 X राइफल क्लब का उद्घाटन किया गया। झारखंड राज्य राइफल संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार, रांची जिला राइफल संघ के सचिव वेद रत्न मोहन और संयुक्त सचिव रंजन कुमार उर्फ मुकुल ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया । युवा निशानेबाजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी प्रतिभा को निखारने के मूल उद्देश्य से इस क्लब के गठन किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज राहुल कुमार यादव, आकाश कुजुर, अजय नाग, चयन कुमार और रंजन कुमार समेत कई अन्य निशानेबाज व खेल प्रशासक मौजूद रहे।
झारखंड में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए राज्य के कई जिलों में क्लब खोले जा रहे हैं, इससे निशानेबाजों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
विनय कुमार, उपाध्यक्ष, झारखंड राज्य राइफल संघ
रांची में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए जा रहे हैं और इसके तहत इस क्लब में नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। विश्वास है कि इसका सुखद परिणाम निकलेगा।
वेद रत्न मोहन, सचिव, रांची जिला राईफल संघ