योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शुक्रवार से 45वीं राष्ट्रीय सबजूनियर, जूनियर व सीनियर योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप शुरू होगी। ऑनलाइन आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता के मुकाबले 15, 16, 17, 23, 24, 30 व 31 जनवरी को होंगे। प्रतियोगिता में 8-10 वर्ष, 10-12 वर्ष, 12-14 वर्ष, 14-16 वर्ष, 16-18 वर्ष, 18-21 वर्ष, 21-25 वर्ष, 25-30 वर्ष, 30-35 वर्ष, 35-45 वर्ष व 45 से ऊपर बालक- बालिका/ महिला- पुरुष तथा पुरुष व महिला प्रोफेशनल वर्ग के लिए की जा रही है। रेफरी पैनल व अन्य तकनीकी सहायकों की सूची भी तैयार है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 जनवरी को शाम 5 बजे से आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों के 900 से ज्यादा लोगों ने निबंधन कराया है।
पिछले 44 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण बदली हुई परिस्थितियों में ऑनलाइन किया जा रहा है। फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
संजय कुमार झा, महासचिव