रांची |
दो दिवसीय रांची जिला योग चैंपियनशिप 30 एवं 31 जुलाई को रांची जिला योग संघ के द्वारा टेंडर हर्ट स्कूल के सभागार में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ कृष्ण कुमार रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता में रांची जिले के लगभग 400 से ज्यादा प्रतिभागी विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन सीनियर आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी. वहीं 31 जुलाई को पूर्वाह्र 9 बजे से सब जूनियर व जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता के अंतिम दिन अपराह्न 3 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा. प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर रांची जिला योग टीम का चयन किया जायेगा. चयन के उपरांत चयनित प्रतिभागी आगामी अगस्त में आयोजित राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।