रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार के पर्यटन कला संस्कृति, खेल कूद और युवा कार्य विभाग के अधीन संचालित झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस फुटबॉल (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) के लिए बालक /बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के योग्य खिलाड़ियों के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची में किया जा रहा है। आज शिविर का दूसरा दिन है।
इस शिविर में 117 बालक खिलाड़ी एवं 72 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक विजेता रूपा रानी तिर्की पहुंची। इस दौरान उन्होंने इन खिलाड़ियों के बीच आकर प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप ही की तरह मैं भी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता से खेल कर इस मुकाम को हासिल किया है। अनुशासन, सामंजस, आपसी प्रेम एक दूसरे से बना कर रखें तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आप खेल को कैरियर के रूप में अपनाये।