रांची
टीम sportsjharkhand.com |
स्कॉटलैंड के ग्लास्को में आयोजित होनेवाली विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड के शैलेंद्र पाठक को भारतीय टीम का डिप्टी चीफ डी मिशन बनाया गया है। 1 से 14 अगस्त तक आयोजित होनेवाली चैंपियनशिप में रोड इवेंट, ट्रैक इवेंट, माउंटेन बाइक, बीएमएक्स के साथ ही पैरा साइकिलिंग की स्पर्धा का आयोजन होना है। शैलेंद्र पाठक झारखण्ड साइकिलिंग संघ के महासचिव एवं भारतीय साइकिलिंग महासंघ के संयुक्त सचिव हैं। झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, झारखंड साइकिलिंग संघ के समस्त पदाधिकारी, खेल प्रशासकों समेत खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।