रांची
टीम sportsjharkhand.com |
मंगलवार को सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल वुशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स का शुरुआत किया गया।
मौके पर सरला बिरला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विजय कुमार, वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोर्स कोऑर्डिनेटर सह तकनीकी चेयरमैन शम्भू सेठ, कोर्स इंस्ट्रक्टर ताउलू पी बेहरा हेड जज ताऊलू, अभिलाष सक्सेना कोर्स इंस्ट्रक्टर ताउलु, आशुतोष द्विवेदी, प्रकाश जमुआर, ऋषिराज जमुआर, राहुल रंजन, सुभाष शाहदेव, भारद्वाज शुक्ला, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार मौजूद थे।
मौके पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि वुशु झारखण्ड में 2000 में आयी और तब से यहां के खिलाड़ियों ने लगातार पदक जीत कर अपने आप को साबित किया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार के आयोजन से हमारे राष्ट्रीय स्तर के तकनिकी पदाधिकारियों के स्तर में काफी सुधार होता है, उन्हें नए तकनीकी ज्ञान प्राप्त होता है।
सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित इस सेमिनार में विभिन्न 34 इकाइयों के तकरीबन ढाई सौ तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे है।
इस सेमिनार का समापन 23 जुलाई को होगा