रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बुंडू में खेली जा रही गुरुचरण महतो मेमोरियल अंडर-16 टी-20 क्रिकेट टूनामेंट में रविवार को सोनेट रांची ने सोनेट बुंडू को 74 रनों से हराया है। सोनेट रांची पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाया। जिसमें मिहिर ने 58 और यश ने 67 और रयान ने 22 रन बनाया, जिसमें सोनेट बुंडू के तरफ से नीरज माझी ने 2 विकेट लिया, दूसरी पारी खेलने उतरी सोनेट बुंडू की टीम 20 ओवर में 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से रमेश महतो ने 63 रन और हिमांशु ने 43 रन बनाया, जिसमें सोनेट रांची की ओर से रयान ने 4 विकेट लिया और सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिया।
रियान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।