रांची
टीम sportsjharkhand.com |
इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डो क्योकि की सम्बद्ध इकाई बुशिकान डोजो के तत्वावधान में पांच दिवसीय समर कराटे कैंप का आज समापन धनबाद के दून पब्लिक स्कूल में किया गया। कैंप के दौरान सभी प्रतिभागियों को एक ओर जहां तकनिकी रूप से कराटे का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हुआ। जबकि दूसरी ओर कई प्रकार के फन गेम तथा कंडीशनिंग अभ्यास का भी आयोजन किया गया।
आज अंतिम दिन के प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को किहोन सीरीज, हियन सीरीज तथा एडवांस काता एवं अप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप के समाप्ति से पूर्व प्रतिभागियों के बीच फन गेम के रूप में रस्साकशी की स्पर्धाएं आयोजित हुई। कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार के स्पर्धाओं में अव्वल रहे खिलाडियों को आज अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील सिंह द्वारा पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया।