रांची
टीम sportsjharkhand.com |
16 और 17 नवंबर को न्यू दिल्ली AIFF हाउस में एलिट रेफरी एसेसर ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया है। इस ट्रेनिंग कोर्स के लिए पूरे देश भर से चार पूर्व एलिट रेफरी का चयन किया गया है। जिसमें झारखण्ड के ओम प्रकाश ठाकुर का भी चयन हुआ है। जबकि दिल्ली से उमेश बोरा, गोवा से मेल्विन, मणिपुर से अजीत मिताई का नाम भी शामिल है। 15 नवंबर तक सभी पूर्व रेफरी को न्यू दिल्ली में रिपोर्ट करने का निर्देश मिला है। बताते चलें की विजन 2047 मिशन के तहत ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, फुटबॉल मैच ऑफिशल्स को नेशनल/इंटरनेशनल कंपटीशन की तैयारी और हाई प्रोफाइल इंटरनेशनल अपॉइंटमेंट एशिया 2027 और वर्ल्ड स्टेज 2030 की तैयारी के लिए भी इस कोर्स का आयोजन किया गया है।
झारखंड के ओमप्रकाश ठाकुर वर्तमान में रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग में कार्यरत है, साथ ही SERSA के जनरल सेक्रेटरी भी हैं। उनके चयन पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कुमार गुलाम रब्बानी, रेलवे के खेल अधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।