रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के जीएससीए स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुए मुस्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मुकाबले खेले जा रहें है। दूसरे दिन मंगलवार को भी चार मैच खेले गए, जिसका परिणाम इस प्रकार है….
गोवा VS मणिपुर
6 विकेट से गोवा ने जीत दर्ज की
दिन का पहले मुकाबला गोवा और मणिपुर के बीच खेला गया। इस मैच को गोवा ने 6 विकेट से जीत लिया है। बताते चले कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर की टीम ने गोवा को 9 विकेट के नुकसान पर 122 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को गोवा की टीम ने चार विकेट खोकर शेष 22 बॉल रहते हुए जीत लिया है। इस मुकाबले को गोवा की टीम ने 6 विकेट से जीता है। मणिपुर की ओर से सर्वाधिक अपने टीम के लिए जॉनसन सिंह ने 50 रन जोड़े हैं। गोवा की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने दो विकेट चटकाया है, शुभम तारी को भी दो विकेट मिला है।
रेलवे VS अरूणाचल प्रदेश
रेलवे ने 127 रन से अरुणाचल प्रदेश को हराया
दिन का दूसरा मुकाबला रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले को रेलवे की टीम ने 127 रनों से जीत लिया है। बताते चले कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने पांच विकेट गंवाकर 246 रनों का लक्ष्य अरुणाचल प्रदेश की टीम को दिया। हालांकि टीम 119 रन पर ही सिमट गई। रेलवे की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र यादव ने 51 बॉल पर 103 रन अपने टीम के लिए जोड़े।
पंजाब VS आंध्र प्रदेश
नए रिकॉर्ड के साथ पंजाब ने जीता इस मुकाबले को
दिन के तीसरे मुकाबले पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया। T20 के इस मुकाबले में पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड रन बनाया। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 275 रनों का लक्ष्य आंध्र प्रदेश को दिया। पंजाब के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 51 गेंद का सामना कर 152 रन अपने टीम के लिए जोड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल प्रीत ने 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पंजाब ने इस मैच में 22 छक्के जड़े, आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुंइ ने शतकीय पारी खेली, इसके बावजूद टीम 105 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
सौराष्ट्र VS गुजरात
दिन का अंतिम और चौथा मुकाबला सौराष्ट्र और गुजरात के बीच खेला गया। गुजरात ने इस मैच को छह विकेट से जीता है।