रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सेकोकाई कराटे-डो इंटरनेशनल इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक और मुख्य तकनीकी अधिकारी हांशी भारत शर्मा ने कृष्ण कुमार सिंह को ब्लैक बेल्ट 7वीं डिग्री से सम्मानित करते हुए उन्हें सेकोकाई कराटे-डो झारखंड का मुख्य प्रतिनिधि और मुख्य प्रशिक्षक घोषित किया।
साथ ही झारखंड के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक हेजाज़ असदक़ को ब्लैक बेल्ट 6वीं डिग्री से सम्मानित करते हुए उन्हें सेकोकाई कराटे-डो झारखंड का प्रतिनिधि और प्रशिक्षक घोषित किया। बताते चलें कि कुछ माह पहले उन्होंने रांची जिला के सुनील किस्पोट्टा को भी सेकोकाई कराटे के प्रशिक्षक और प्रतिनिधि बनाया था।
इनकी इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स कराटे असोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष हांशी मानस सिन्हा, सचिव अमित कुमार चौधरी, सेंसाई उदय कुमार, सेंसाई रंजीत मेहता, सेंसाई नरेंद्र सिन्हा, सेंसाई शशी पांडे, सेंसाई संजय सोनकर, सेंसाई धनंजय श्रीवास्तव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।