रांची
टीम sportsjharkhand.com |
JSCA इंटरनेशन स्टेडियम प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय स्कोरर परीक्षा में रांची के सूरज कुमार पांडेय व जुल्कर नैन अहमद, धनबाद के दीपक कुमार व ज्ञानरंजन तथा हजारीबाग के शुभम कुमार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। जबकि प्रायोगिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से कम अंक लाने के कारण धनबाद के भागवत भारद्वाज, जमशेदपुर के राजेश कुमार, हजारीबाग के अनिकेत राज और सरायकेला खरसावां के श्याम साई चैतन्य कुमार राव को अंडर प्रोबेशन रखा गया है। परीक्षा में झारखंड के 47 स्कोरर ने भाग लिया था। 14 और 15 सितंबर को सेमिनार रखा गया था जबकि 16 सितंबर को लिखित और प्रायोगिक परीक्षा हुई थी। सफल स्कोररों को JSCA और जिला संघों ने बधाईयां और शुभकामानएं दी हैं।
दीपक ने सबसे ज्यादा 109 अंक लाए
परीक्षा में दीपक ने सबसे ज्यादा 109 अंक लाए। जुल्कर को 108, सूरज पांडे को 103.5, ज्ञान रंजन को 98.5 और शुभम कुमार को 92 अंक प्राप्त हुए। उत्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत और प्रायोगिक परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था। प्रोबेशन में रहने के लिए लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत और प्रायोगिक परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया था।