रांची
टीम sportsjharkhand.com |
3 अक्टूबर से कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, श्रीनगर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय 29वीं जूनियर राष्ट्रीय थांग- टा चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए 13 सदस्यीय झारखण्ड टीम की घोषणा की गई है। टीम का नेतृत्व झारखण्ड थांग- टा संघ के अध्यक्ष सह मुख्य कोच रंजीत केशरी करेंगे जबकि टीम के खिलाडियों में गढ़वा की मुश्कान कुमारी तथा इंदु कुमारी, लोहरदगा की खुशबू कुमारी, पलामू की सोनम कुमारी तथा रेहान कादरी के अलावा धनबाद के सौरभ रवानी, समरेश किस्कू, सौरभ भारती, ऐश्वर्या प्रसाद, समृद्धि कुमारी, प्रगति प्रिया तथा राधिका सहाय शामिल हैं। गौरतलब है कि टीम के सभी खिलाडी इस वर्ष अप्रैल महीने में सम्पन्न हुई 8वीं झारखंड राज्य थांग-टा चैंपियनशिप के दौरान अपने -अपने भार वर्ग की स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।
आगामी 30 सितम्बर को यह टीम धनबाद रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी एक्सप्रेस से श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेगी।