रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सीसीएल दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का समापन हुआ। अरगड़ा क्षेत्र में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरगड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधांशु कुमार पांडे ने विजेताओं को सम्मानित किया और बधाई दी है। समापन समारोह के मौके पर कई अधिकारी, कर्मचारी, खेल प्रशासक एवं यूनियन प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।
शतरंज
1.देव कुमार, 5 अंक बी एंड के क्षेत्र
2.एसएन सिंह, 4.5 बीएंड के
3. रोहित, मुख्यालय, रांची
4. विष्णु कुमार महतो, 4 अंक, कथारा
5.शांतनु सरकार, 4 अंक रजरप्पा
टीम चैंपियनशिप
विजेता कथारा क्षेत्र (कुल अंक 15.5)
उपविजेता – बी एंड के क्षेत्र (कुल अंक 14.5)
कैरम
एकल
1. शशि मोहन महतो, मगध आम्रपाली, 21 अंक
2. देवव्रत बनर्जी 10 अंक, कथारा
युगल
विजेता – मोहम्मद सुल्तान, जुनैद अख्तर, मुख्यालय रांची।
उपविजेता- डी. बनर्जी, पी एस पटवा,कथारा
टीम चैंपियनशिप
विजेता – मगध संघमित्रा
उपविजेता – मुख्यालय, रांची
शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन में राजीव रंजन सिंह एवं कैरम प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमोद कुमार ने तकनीकी सहयोग किया।
मंच संचालन और प्रतियोगिता को सफल बनाने में अरगड़ा क्षेत्र के अमला अधिकारी (क्रमिक एवं प्रशासन) एमएफ हक का मंच संचालन एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका रहा। समापन समारोह में मुख्यालय से प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर सीसीएल की संयुक्त टीम का गठन किया जायेगा। संयुक्त टीम कोल इंडिया अंतर कंपनी कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी।