रांची/गढ़वा
टीम Sportsjharkhand.com |
राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में खेल संस्कृति को विकसित करने एवं खेल का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से सोमवार को झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक सरोजिनी लकड़ा एवं उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने संयुक्त रूप से कन्या मध्य विद्यालय गढ़वा में बन रहे फुटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में पाया गया कि स्टेडियम सेंटर आफ एक्सीलेंस फुटबॉल की सारी अहर्ता पूरा करता है। कार्यकारी निदेशक ने सेंटर आफ एक्सीलेंस फुटबॉल बालक खोलने का प्रस्ताव भी विभाग को भेजने को कहा। साथ ही साथ गढ़वा जिला अंतर्गत निर्मित राम साहू आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया।