रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रामदयाल मुण्डा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नौवीं पद्मश्री रामदयाल मुण्डा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के छठवें दिन दूसरे चक्र के सभी मैच खेलें गएं। कल फाइनल में जगह बनाने के लिए मेकॉन, राजा स्पोर्टिंग बरियातू, सत्यारी टोली रांची और मामा स्पोर्टिंग रातू की टीमें आपस में भिड़ेंगी।
प्रतियोगिता के छठवें दिन के पहले मुकाबले में सत्यारी टोली, रांची बनाम अर्षित क्लब रांची के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ म दोनों ही टीमों ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया लेकिन दोनों ही टीमों ने पहले हाफ में 0–0 से बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने काफी जोर लगाया पर गोल करने में असफल रहीं। अंत में मैच का निर्णय टाई ब्रेकर के जरिए हुआ। जिसमें सत्यारी टोली, रांची ने अर्षित क्लब रांची को 4–3 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
सत्यारी टोली, रांची के निशांत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मुकाबला बांधगाड़ी एफसी और मामा स्पोर्टिंग, रांची के बीच खेला गया। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें मामा स्पोर्टिंग रातू ने बंधगाड़ी एफसी को 6–4 से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म किया।
विजेता टीम के सुनीन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।