रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के खेलगांव स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में रविवार को झारखण्ड राज्य सब जूनियर और जूनियर किकबॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के 9 किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन अलग – अलग इवेंट्स खेल वर्ग में हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी 23 अगस्त से 27 अगस्त तक टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में आयोजित वाको इंडिया सब जूनियर और जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
चयनित खिलाड़ियों का नाम
सब जूनियर वर्ग में – सुमीता सोरेन,अश्लेशा कुमारी,कृष्णा बिहारी।
जूनियर वर्ग में – आदित्य कुमारी शर्मा, सुमि बिरुआ, श्लोक कुमार शर्मा, अनुज पूर्ति, शशि भूषण पत्रों, सूरज कुमार।