रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट द्वारा ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, होटवार, रांची में 10वीं रांची जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज बुधवार को शुरुआत हुई।
इस चैंपियनशिप में लगभग 300 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 35 टीमें हिस्सा ले रही है। 28 जुलाई तक 450 मैच इस प्रतियोगिता के तहत खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के पहले दिन व्यक्तिगत और टीम प्रतियोगिता में 200 से अधिक मैच खेले गए। बताते चलें कि टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के सीईओ और सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के निदेशक सुधीर कुमार ने किया।
बॉयज और गर्ल्स के अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 और कुछ टीम स्पर्धाएं खेली जा चुकी हैं।
परिणाम इस प्रकार हैं
टीम इवेंट
स्प्रिंगडल स्कूल ने डीपीएस बी को 2:0 से हराया
अनुसूचित जनजाति जेवियर्स ने जेवीएम ए को 2:0 से हराया
व्यक्तिगत बॉयज श्रेणी
प्रियांशु कुमार (जेवीएम स्कूल) ने के.आर. सिन्हा (मनन विद्यालय) को 30:26 से हराया
अनुराग कुँवर (शारदा ग्लोबल स्कूल) ने काव्या झा (डीएवी गांधीनगर) को 30:10 से हराया
व्यक्तिगत गर्ल्स श्रेणी
शांभवी बर्मन (बीडब्ल्यूजीएस, नामकोम) ने अन्वेषा अग्रवाल (डीपीएस) को 30:06 से हराया
आशिता (सरला बिरला पब्लिक स्कूल) ने जिज्ञासा (डीएवी बरियातू) को 30:19 से हराया।