रांची
टीम sportsjharkhand.com |
विश्व आदिवासी दिवस पर 9 और 10 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के तहत जिला स्तर पर फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगें और प्रतियोगिता ओपन होगी, मतलब भाग लेने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है। प्रतियोगिता में विजयी टीम और खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गई है। एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता को पांच हजार रूपये, रजद पदक विजेता को 3 हजार रूपये और कांस्य पदक विजेता को 2000 हजार रुपये नकद मिलेंगे। जबकि टीम स्पर्धा की विजेता टीम को 21 हजार रूपये, उप विजेता टीम को 15 हजार रूपये और तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 11 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस निमित्त मंगलवार को खेल निदेशालय ने सभी जिला खेल पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है।
ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
फुटबॉल : महिला एवं पुरूष वर्ग
हॉकी : महिला एवं पुरूष वर्ग
तीरंदाजी : इंडियन राउंड महिला एवं पुरूष वर्ग
एथलेटिक्स : 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणा 100 और 4 गुणा 400 मीटर रिले महिला एवं पुरूष वर्ग