रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सरला बिरला यूनिवर्सिटी परिषर में चल रहे नेशनल जजेस ट्रेनिंग एन्ड सर्टिफिकेशन कोर्स का आज शनिवार को समापन हो गया। इस कोर्स की शुरुआत 18 जुलाई को बी के बिरला सभागार में हुई थी। जहां देश के विभिन्न 32 इकाइयों के 226 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस सेमिनार के समापन समारोह के अवसर पर सभी तकनीकी पदाधिकारियों को उनके ग्रेड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सेमिनार के समापन समारोह के अंतिम दिन खेल निदेशक पंहुची। उन्होंने झारखंड में वुशु के बढते कदमों के बारे में चर्चा की। उन्होंने उपस्थित वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों से झारखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विचार करने को कहा।
समापन समारोह के इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारियों ने अपबे अनुभव साझा किया। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी एम बिमोलजीत सिंह और अंतरराष्ट्रीय वुशु पदक विजेता खिलाड़ी पूर्णिमा लिंडा को सन्मानित किया गया।