रांची
टीम sportsjharkhand.com |
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवजीन फुटबॉल लीग सत्र 2023-24 का पहला व दूसरा मैच पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर स्व. प्रभाकर मिश्रा के नाम रहा। हटिया रेलवे ग्राउंड में शनिवार से सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग मैच शुरू । मैच शुरू होने से पहले सीएए के ऑफिशियल, प्लेयर्स व दर्शकों ने एक मिनट का मौन रखकर प्रभाकर मिश्रा को श्रद्धाजंलि दी। बता दें कि पूर्व फुटबॉलर 75 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा का निधन शुक्रवार को धुर्वा डैम स्थित फटिया टोली निवास स्थान में हो गया था।
दोनों मैच गोल रहित पर समाप्त हुआ
हटिया रेलवे ग्राउंड में बड़े ही सादगी के साथ पहला मैच हटिया ब्वॉयज व विजय क्लब बड़ा घाघरा के बीच खेला गया। मैच के दौरान दर्शक सीनियर डिवीजन का मैच देखने पहुंचे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रमक खेल खेला। हालांकि हटिया ब्वॉयज के खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा सके। पहला हाफ का खेल में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ के खेल में भी हटिया ब्वॉयज के खिलाड़ियों गोल करने के आसान मौके गंवाए। घाघरा के गोलकीपर ने शानदार 2-3 गोल का बचाव कर हटिया टीम के मंसूबे पर पानी फेर दिया। दूसरा मैच टीएनएल कुसई व फोर-एस बड़ाम के बीच भी गोल रहित पर समाप्त हुआ।