टीम
रांची Sportsjharkhand.com |
खेल निदेशालय की ओर से सभी जिला खेल पदाधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश में कहा गया है कि प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय और प्रमंडल स्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 U 14/ 17 बालक और U 17 गर्ल्स वर्ग के लिए आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी जिला के पदाधिकारी करें।
गौरतलब है कि सुब्रतो मुखर्जी एजुकेशन सोसायटी द्वारा 62वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 23 सितंबर 2023 तक नई दिल्ली में एक सब जूनियर बालक वर्ग और 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है। और इस टूर्नामेंट में झारखंड की भागीदारीता को लेकर खेल निदेशालय ने राज्य के टीमों के चयन के लिए खेल कैलेंडर 2023-24 के अनुसार प्रखंड स्तरीय जिला स्तरीय प्रमंडल स्तरीय और राज्यस्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन करने का निर्णय लिया है
जो इस प्रकार है
सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप
कैलेंडर
प्रखंड स्तर -10 से 20 जुलाई
जिला स्तर – 20 से 25जुलाई
प्रमंडल स्तर – 1 से 05अगस्त
राज्य स्तर – 24 से 26 अगस्त