रांची
टीम sportsjharkhand.com |
28 से 30 अप्रैल 2023 तक तमिलनाडु के तिरुअन्नामलाई शहर में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जुनियर अंडर 20 एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में झारखंड के गुमला जिले की आशा किरण बारला ने 2 मिनट 7.51 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
गौरतलब है कि शनिवार को हिट्स में 2 मिनट 8.38 सेकंड के साथ आशा ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले को उन्होंने गोल्ड मेडल के साथ जीत लिया है। आशा किरण कि इस उपलब्धि पर राज्य सरकार के खेल विभाग के साथ-साथ खेल प्रेमियों और भाटिया एथलेटिक्स अकैडमी बोकारो के प्रशिक्षुओं ने आशा को बधाई दी है उनके कोच आशु भाटिया ने प्रसन्नता जाहिर की है।
बता दें कि गुमला जिले के अति सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की आशा किरण बारला ने पिछले वर्ष कुवैत में आयोजित एशियन युथ अंडर 18 एथलेटिक चैम्पियनशिप में 800 मीटर में 2:06.79 का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।