रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखण्ड पुलिस वायरलेस मुख्यालय के सभागार भवन में ADG (वायरलेस) आर के मल्लिक अपर पुलिस महानिदेशक (वायरलेस), के द्वारा सरोजनी लकड़ा के आईपीएस में प्रोन्नति होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाईएसरमेश (भा.पु.से.), समादेश्टा, जैप -01, रांची सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक (वायरलेस) एवं डॉ. शकील अबिद शम्स, पुलिस उपाधीक्षक (वायरलेस) तथा वायरलेस परिवार के अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
यूपीएससी बोर्ड की बैठक में 24 डीएसपी हुए प्रोन्नत
गौरतलब है कि 19 जून को धौलपुर, दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के कार्यालय में बोर्ड की हुई बैठक में श्रीमती सरोजनी लकड़ा सहित राज्य के 24 डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों को एसपी रैंक में प्रोन्नति देने पर अंतिम रुप से निर्णय लिया गया।