रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 जून 2023 से 23 जून 2023 तक लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित टेनिस स्टेडियम के कार्यालय में 18 जून 2023 को 12 बजे से 3 बजे तक होगा, ड्रा दिनांक 18 जून को शाम 5 बजे होगा । प्रीलीमनरी राउण्ड और मेन ड्रा का फिक्सचर टूर्नामेंट रेफ़री सुमित केशरी ( उत्तर प्रदेश) और टूर्नामेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार (झारखंड) द्वारा तैयार किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता U 12 एवं U 14 आयु वर्ग में बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है।