रांची
टीम sportsjharkhand.com |
16 जून से 18 जून तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग ले रहे, राज्य खिलाड़ियों के तैयारी के मद्देनजर बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में चल रहे सात दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने काता एवं कुमिते का प्रशिक्षण दिया। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के तकनीको को बारीकी से निखारा गया है। साथ ही खिलाड़ियों को विश्व कराटे संघ के नियमों से भी अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के खिलाड़ी 16 जून को एयर एशिया की फ्लाइट से रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 17 जून से खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्ग के स्पर्धा में भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।