रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर संस्थानिक टी-20 प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-सी के अंतिम लीग मैच में रुंगटा माइंस ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम ने निर्धारित 17 ओवर में आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को रुंगटा माइंस के बल्लेबाजों ने 14.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। हलांकि इस प्रयास में उनके सात बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि अरविंद कुमार दो चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहा।
दिन का दूसरा मुकाबला आरएसबी ट्रांसमिसन एवं सेरसा चक्रधरपुर के बीच खेला गया, दूसरा मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। इस मैच में टॉस आरएसबी ट्रांसमिसन के कप्तान ने जीता तथा सेरसा को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जीत के लिए आरएसबी ट्रांसमिसन को 20 ओवर में 161 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी प्रारंभ ही नहीं हो पाई और प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार दोनों टीमों के बीच बराबर-बराबर अंक बांट दिए गए। मैच पूरा न होने का खामियाजा सेरसा चक्रधरपुर को उठाना पड़ा। क्योंकि लीग मैच की समाप्ति के बाद आरएसबी के साथ बराबर अंक (10 अंक) होने के बावजूद बेहतर रन रेट के आधार पर आरएसबी ट्रांसमिसन को सुपर डिवीजन में खेलने का टिकट मिल गया।