रांची
टीम sportsjharkhand.com |
SGFI (एसजीएफआई) खेल में झारखंड कबड्डी अंडर-19 बालक की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। बताते चलें कि टीम अपने वर्ग में वर्ग 47 अंक प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
पहली बार झारखण्ड टीम के बालक वर्ग अंडर-19 वर्ग में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। हालांकि क्वार्टर फाइनल में कर्नाटका से झारखंड कबड्डी टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ एसजीएफआई कबड्डी गेम में झारखंड कबड्डी टीम का सफर अब खत्म हुआ।
एसजीएफआई ताइक्वांडो में सुदेश को ब्रॉन्ज मेडल
ताइक्वांडो 51 केजी बालक वर्ग में सुदेश वेदिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।