रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड वुशु एसोसिएशन और रांची डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा स्टेडियम वुशु हॉल में ग्रीष्मकालीन वुशु प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया। इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर निशुल्क है।
रांची और सिल्ली सहित आसपास के जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस सत्र के नेशनल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करना है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण इस वर्ष गोआ में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स है। जिसमें हमे राज्य के लिए पदक जितना है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर में एनआईएस कोच दीपक गोप के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर का समापन 17 जून को होगा।