रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा गुमला की अंतराष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला को 28 से 30 अप्रैल 2023 तक तमिलनाडु के तिरुअन्नामलाई शहर में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जुनियर अंडर 20 एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी गई है। साथ ही विभाग की ओर से आशा को खेल किट भी उपलब्ध कराया गया है।
झारखंड खेल प्राधिकरण मोराबादी स्थित कार्यालय में जूता, ट्रैक सूट, टी शर्ट, एथलेटिक्स कीट, बैग उपलब्ध कराया गया है। वाकायदा विभागीय वाहन से रांची एयर पोर्ट के लिए आशा को रवाना किया गया। मौके पर एथलीट आशा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में वह अपना शत-प्रतिशत देगी, मेडल जीतने की पूरी कोशिश होगी।
बता दें कि गुमला जिले के अति सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की आशा किरण बारला ने पिछले वर्ष कुवैत में आयोजित एशियन युथ अंडर 18 एथलेटिक चैम्पियनशिप में 800 मीटर में 2:06.79 का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
वर्तमान में इस प्रतियोगिता में वो 800 मीटर स्पर्धा में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।