रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पिछले दिनों आयोजित 19वीं झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता आयोजित चयन ट्रायल के आधार पर झारखंड सीनियर वुशु दल की घोषणा शुक्रवार को की गई इस 44 सदस्यों वाले झारखंड दल में 40 खिलाड़ी और 2 मैनेजर और 2 कोच शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि पुणे के बालेवाड़ी में आयोजित 32वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप के आधार पर ही गोआ में आयोजित किये जा रहे नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ी तय होंगे। उन्होंने बताया कि झारखंड टीम 24 जून को पुणे के लिए रवाना होगी और उसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल विभाग के सहयोग से किया जाएगा। ताकि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
झारखंड वुशु दल
पुरुष
निशांत तिरकी, रूपलाल महतो, सोमनाथ सिंह, प्रशांत गोराई, कमल नयन, सूरज कुमार, अविनाश कोइरी, शुभम कुमार सिंह, अमन तिवारी, विनीत पवन तिर्की, शिवम कुमार,सचिन कुमार झमुदा, राकेश उरांव, आकाश उरांव, विशाल गंझू,अंकित कुमार, आर्यन सिंह, अविनाश गंझू, भास्कर कुमार ठाकुर, प्रशांत काईबरता, बासुदेव टोप्पो, रोहित कुमार गंझू, मनीष मुंडा, साकिब अंसारी, जेठू गंझू
महिला
तारा कुमारी, आस्था उरांव, लक्ष्मी कुमारीं,श्रेया कुमारी, पूर्णिमा लिंडा, संजना कुमारी, तनुश्री, डॉली कुमारी, सोनी मिंज, सबिता कुमारी, मनोरमा कच्छप, पल्लवी गाड़ी, फूल कुमारी बेदिया, तारा मुनि बाखला, कविता बेदिया।
टीम मैनेजर : शिवेंद्र दुबे, प्रतिमा कुमारी
टीम कोच : शैलेंद्र दुबे, दीपक गोप