रांची
टीम sportsjharkhand.com |
SGFI को लेकर शिक्षा विभाग और खेल विभाग के बीच चल रहे “युद्ध” में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्तक्षेप के बाद “युद्धविराम” की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद निदेशालय ने SGFI U 19 प्रतियोगिता के निबंधन का User ID और पासवर्ड शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि धीरसेन एन सोरेंग को उपलब्ध करा दिया है। User ID और पासवर्ड मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती ये है कि सोमवार 29 मई को सभी 26 टीमों का निबंधन सुनिश्चित करा लें। पता हो कि सोमवार 29 मई SGFI U 19 प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, योग, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, खोखो, कबड्डी, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती और शतरंज में बालक व बालिका टीम के निबंधन की आखिरी तारीख है। आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा विभाग और खेल विभाग के बीच युद्धविराम की स्थिति तो दिख रही है लेकिन ये युद्धविराम कब तक जारी रहता है, देखना रोचक होगा।