रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बोकारो में पैसा दो, क्रिकेट खेलो मामले के तूल पकड़ने के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) द्वारा गठित कमिटी सोमवार को 11वें दिन भी जांच में जुटी रही। सोमवार को जूम मीटिंग के जरिए जांच समिति के सदस्यों ने बोकारो जिला क्रिकेट संघ (BDCA) के पदाधिकारियों पर हरला थाने में केस दर्ज करनेवाले अंशुमान सिंह का पक्ष जाना।
समिति द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लब्बोलुआब यही रहा कि बोकारो में पैसा लेकर टीम में जगह दिलानेवाले बड़े गुनाहगारों को क्लीन चिट दिए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्रवाई के नाम पर कुछ छोटे प्यादों की बलि जरूर दी जाएगी।
26 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपेगी जांच समिति
JSCA द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमिटी अपनी रिपोर्ट 26 अप्रैल को सौंपेगी। रिपोर्ट का खाका लगभग तैयार हो चुका है और जानकारी मिल रही है कि JSCA के चहेते लोगों का बाल भी बांका नहीं होगा।
JSCA के सदस्यों को अभयदान, BDCA वालों पर कार्रवाई की तैयारी
sportsjharkhand.com को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार जांच समिति BDCA के संचालन से जुड़े रहे JSCA के सदस्यों को तो क्लीन चिट देने जा रही है लेकिन BDCA के कुछ सदस्यों पर कार्रवाई का डंडा चलाया जाएगा। बोकारो से JSCA के सदस्यों की रोजी रोटी ही क्रिकेट रही है और उनपर कार्रवाई हुई तो संभव है कि JSCA में बैठे “मौसेरे भाइयों” की कुंडली भी खुल जाए। इसलिए JSCA के सदस्यों को अभयदान देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।