रांची
टीम sportsjharkhand.com |
JSCA ओवल ग्राउंड में जिमखाना क्लब रांची और कंट्री क्रिकेट क्लब के बीच 15-15 ओवर का सद्भावना कप मैच का आयोजन कंट्री क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित किया गया।
टॉस जीत कर कंट्री क्रिकेट क्लब के कप्तान पुरुषोत्तम कुमार ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिमखाना क्लब की टीम ने 15 ओवर में 134 रन बटोरकर और कंट्री क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य दिया। विवेक ने 29 गेंदों में 7 छक्के और एक चौके की मदद से 56 रन जोड़ा और हेमंत पटेल ने नाबाद रहते हुए 3 छक्के की मदद से 21 रनों का योगदान दिया। कंट्री क्रिकेट क्लब की ओर से अमित गिल 20 रन देकर 3 विकेट, अमनप्रीत सिंह ने 15 रन देकर 2 विकेट, शशि भूषण 1 विकेट, विकास 1 विकेट एवं मनोज यादव ने 1 विकेट हासिल किया। 135 रनों के लक्ष्य को कंट्री क्रिकेट क्लब ने मात्र 11.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 139 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
सीसीसी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। अमनप्रीत ने 5 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 38 रन बनाये। वहीं अमित गिल ने 3 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 28 रन बनाए जबकि राजू शर्मा ने 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 29 रन और चंद्रशेखर किंगर ने 4 छक्के की मदद से 37 रनों का योगदान दिया।
विजेता एवं उप विजेता टीमों को संजय सहाय एवं अजयनाथ शाहदेव ने व्यक्तिगत पुरस्कार और विजेता सीसीसी को सद्भावना ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय, कंट्री क्रिकेट क्लब के सचिव अजयनाथ शाहदेव, सीईओ सुनील सिंह, आरडीसीए सचिव शैलेन्द्र कुमार, सीसीसी के स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, सीसीसी के ज्वाइंट सीईओ किशोर चंद्र जेएससीए के आजीवन सदस्य सुरेश कुमार, कुमार, अमित कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।