रांची
टीम sportsjharkhand.com |
आज सोमवार 24 अप्रैल 2023 को पांडिचेरी के कराईकेल में आयोजित 36वीं फेडरेशन कप प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए झारखण्ड की टीम कर्नाटक को 4 सीटों में 25-21, 25-18, 19-25 एवं 25- अंकों से पराजित कर पहली बार फेडरेशन कप के सेमीफाइनल में पहुंची है
गौरतलब है कि झारखंड वॉलीबॉल की टीम गुवाहाटी में आयोजित हुए 7वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था और आज इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर एक नया इतिहास बनाया है। इससे पूर्व झारखंड वॉलीबॉल की टीम ने कल पूर्व विजेता हरियाणा की टीम को चार सेटों 25-19, 25-20, 18-25 एवं 25-16 से पराजित किया था। इस प्रतियोगिता में पूल ए के अपने पहले मैच में झारखंड वॉलीबॉल की टीम वर्तमान विजेता राजस्थान से 4 सेटों में 26-28, 21-25, 25-21, 25-22 अंकों पराजित हुई थी, उसके बाद अपने पूल के बाकी दोनों मैचों जीत कर झारखंड में सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
पुरुष वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी
अविनाश, रजत, आल्विन, अल्ताफ, नजीम, दिलशिन, विग्नेश, रहमान, संदीप, देवाशीष, अंकित, शादिम, स्निफर तथा मनीष तिग्गा ने अब तक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है।