रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बोकारो जिला क्रिकेट संघ (BDCA) पूरी तरह पारिवारिक माहौल में चल रहा था। तत्कालीन कोषाध्यक्ष संजय पांडे के भाई राजेश कुमार पांडेय के नाम पर 2.64 लाख रुपए निकासी की गई है। ये निकासी 29 अप्रैल 2022 को चेक संख्या 87236 और 30 अप्रैल 2022 को चेक संख्या 87239 के द्वारा क्रमश: 1,14,000 और 1,50,000 रुपए की निकासी की गई। राजेश पांडे चास स्थित एक अस्पताल में क्लर्क के रूप में कार्यरत है। ऐसे में क्यों इतनी बड़ी रकम उनके नाम पर निकली गई ? समझना ज्यादा कठिन नहीं है।
पैसे निकासी के लिए खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी बनाया गया प्यादा
BDCA का बैंक अकाउंट बता रहा है कि खिलाड़ियों के मां पिता के नाम पर भी पैसों की निकासी की गई है। U 19 खेल रहे एक क्रिकेटर के निजी स्कूल में कार्यरत पिता के नाम पर 28 अप्रैल 2022 को चेक संख्या 87237 के द्वारा 1 लाख रुपए और माता के नाम पर 23 जून 2022 को चेक संख्या 87247 द्वारा 21 हजार रुपए निकाले गए। ये समझना कठिन नहीं कि रुपयों के की निकासी सिर्फ और सिर्फ बंदरबांट के लिए की गई।
क्या पैसा लेकर खिलाड़ियों को टीम में जगह दिलाने के आरोपों की जांच कर रही JSCA की जांच समिति ने इन बिंदुओं पर जांच किया था ? खिलाड़ियों के साथ साथ उनके अभिभावकों का भी भयादोहन किया जा रहा है।